मुज्जफरपुर। कांगड़ा एसडीएम कार्यालय में करीब 15 साल की बच्ची चेयर पर बैठ कर बड़ी संजीदगी में आए हुए लोगों के कामों को एसडीएम के मार्गदर्शन में निपटा रही थी। लोग हैरान थे लेकिन जब उन्हें पता लगा कि यह एक चपरासी की बेटी है और 10वीं में 94 फीसदी नंबर लेकर पास हुई है तो लोगों को गर्व हुआ।

दरअसल कांगड़ा के एसडीएम ने हिना ठाकुर को 10वीं में 94 फीसदी अंक लेने पर एक दिन का एसडीएम बनाया।

एसडीएम बोले प्रोत्साहित किया

एसडीएम जतिन लाल ने बताया कि जब उनकी जानकारी में आया कि उनके ऑफिस के चपरासी की बेटी ने 10वीं की परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है तो वे उन्हें एक तोहफा देना चाहते थे। तोहफे के रूप में उन्हें एक दिन का एसडीएम बनाने का निश्चय किया। उन्होंने कहा कि बेटियों को इस तरह से प्रोत्साहित करने से वे एक दिन जरूर अपना सपना पूरा करेंगी। हिना ठाकुर ने बताया कि वह बड़ी होकर आईएएस बनना चाहती है जिससे वह जरूरतमंद लोगों की सेवा कर सके। हिना के पिता ने कहा कि उन्हें खुशी है कि एसडीएम सर ने यह कदम उठाया। जिससे दूसरे बच्चों को प्रेरणा मिल सके।

हिना बोली एसडीएम सर ने सपना दिखाया

हिना ठाकुर का कहना है कि यह उनके लिए सपने की तरह है और वह काफी खुश हैं। एसडीएम सर ने मुझे सपना दिखाया है, उसे मैं पूरा करूंगी। हिना ने कहा कि वह बचपन से ही आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं। हिना गुरुदत एंग्लो वैदिक स्कूल में पढ़ती हैं और मूल रूप से शिमला जिले की रहने वाली हैं। पिता यहां नौकरी करते हैं और किराये पर रहते हैं।

 

  • Website Designing