नई दिल्ली। ऑटो मैन्यूफैकचरर्स एसोसिएशन SIAM ने दिसंबर के ऑटो बिक्री आंकड़े पेश किए हैं जहां रिवाइवल के संकेत नहीं मिल रहे। वहीं साल 2019 के भी कुल बिक्री आंकड़े बताते हैं कि ऑटो इंडस्ट्री के लिए पिछला साल काफी मुश्कलों भरा रहा। 2019 में टोटल सेल्स 2018 के मुकाबले पौने 14 फीसदी कम रही। दिसंबर में घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री सवा फीसदी घटी तो वहीं कार बिक्री भी साढ़े आठ फीसदी गिरकर 1 लाख 42 हजार यूनिट रही। पिछले साल के मुकाबले इस बार दिसंबर में मोटरसाइकल बिक्री भी 12 फीसदी कम रही। कुल टू-व्हीलर बिक्री 16 फीसदी से ज्यादा घटी। कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी 12 फीसदी से ज्यादा की कमी दर्ज की गई।