मुंबई। कंगना रनौत को अपने बेबाक बयानों से हमेशा खबरों में रहती हैं लेकिन अबकी बार उनके ये बयान उनकी मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। कल यानी बुधवार को उनके द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर दिये गये बयान के लिए उनके खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है। बीएमसी द्वारा कंगना का दफ्तर तोड़े जाने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई होने वाली थी जिसे अदालत ने 22 सितंबर तक के लिए टाल दिया है।

कंगना रनौत पर सीएम उद्धव ठाकरे के प्रति अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप है। उद्धव ठाकरे को लेकर कंगना दो दिनों से आक्रामक हैं। उन्होंने पहले ट्वीट और बाद में वीड‌ियो जारी कर के उनका घमंड टूटने का बयान दिया था। पहले जब बीएमसी उनका कार्याल तोड़ने पहुंची थी तो उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि आ गई बाबरी सेना। जब बीएमसी ने उनका कार्यालय तोड़ दिया तब उन्होंने एक वीडियो जारी करके उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा और उन्हें कहा कि आज मेरा घर टूटा कल तेरा घमंड टूटेगा। उनके बयान को मुख्यमंत्री के प्रति अभद्र भाषा का आधार बनाकर उनके खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

इस बीच इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन एसोसिएशन के डायरेक्टर अशोक पंडित कंगना के समर्थन में आ गये हैं। कंगना के कश्मीरी पंडितों को लेकर दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कंगना को धन्यवाद कहा। पंडित ने अपने ट्वीट में लिखा है भीगा हुआ इंसान बारिश से नहीं डरता। कंगना ने भी उनके ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि धन्यवाद अशोक जी आपने मुझमें जो विश्वास दिखाया मेरी मामूली सी जिंदगी को मायने दिए।

  • Website Designing