कोरबा (IP News). कमर्शियल माइनिंग के विरोध में कोयला उद्योग में 2 जुलाई से होने तीन दिवसीय हड़ताल के समर्थन में कांग्रेस विधायक उतर आए हैं। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने वाले पुरूषोत्तम कंवर ने कहा है कमर्शियल माइनिंग का निर्णय कोयला कामगारों के लिए घातक साबित होगा। इसका पुरजोर विरोध करना अत्यंत आवश्यक है। कमर्शियल माइनिंग से कोयला उद्योग से जुड़े हजारो कामगारों का न केवल भविष्य अंधकारमय हो जाएगा बल्कि राष्ट्र की अमूल्य संपदा का भरपूर दोहन का अधिकार मात्र कुछ पूंजीपतियों के पास चला जायेगा जो एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है। पुरूषोत्तम कंवर ने कमर्शियल माइनिंग का विरोध किया है। उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि तनवीर अहमद ने दी।

  • Website Designing