कोरबा (आईपी न्यूज)। कटघोरा में कोरोना का दूसरा मरीज मिलने के बाद वायरस के सक्रमण से रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु नगर पालिक परिषद कटघोरा क्षेत्रातंर्गत सभी 15 वार्डों में पूर्णतः लॅाकडाउन लागू कर दिया गया है। इस अवधि में आमजन को खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त करने में कोई कठिनाई उत्पन्न न हो इस हेतु आमजन को उनके घर पर ही आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने हेतु सभी 15 वार्डों के लिए तीन दल प्रभारी, 15 सहायक दल प्रभारी और 30 स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिन अधिकारी-कर्मचारी एवं स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें वार्ड क्रमांक एक से पांच तक के लिए दल प्रभारी सहायक खाद्य अधिकारी कटघोरा पी.एल.हंसा को बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 06 से 10 तक के लिए दल प्रभारी के रूप में खाद्य निरीक्षक कटघोरा मुकेश अग्रवाल और वार्ड क्रमांक 11 से 15 तक के लिए मंडी सचिव कटघोरा सी.के.जायसवाल की नियुक्ति की गई है। इनके सहयोग हेतु प्रत्येक वार्ड के लिए एक-एक सहायक दल प्रभारी तथा दो-दो स्वंयसेवकों की ड्यूटी लगाई गई है।
लोगो को अति आवश्यक सामाग्रीयों की आपूर्ति के लिए जनपद पंचायत कार्यालय कटघोरा में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। जरूरतमंद लोग अपने घरों में रहते हुए जरूरत की चीजांे के लिए कंट्रोल रूम में फोन कर अपना आॅर्डर लिखा सकंेगे। इसके लिए कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9179320660 व 7974993846 पर फोन कर जरूरत की चीजों की सूची संबंधितों को नोट कराई जा सकती है। कंट्रोल में यह आर्डर सुबह आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक लिए जायेंगे। बारह बजे के बाद सामाग्रियों की आपूर्ति घर-घर जाकर की जायेगी। सामाग्री के मूल्य भुगतान की व्यवस्था कैश आॅन डिलवरी रहेगी।
Home State Wise कटघोरा में पूर्णतः लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक सामान उपलब्ध कराने अधिकारी-कर्मचारियों की...