कोरबा (IP News). बुधवार को केन्द्रीय श्रमिक संगठन बीएमएस, एचएमएस, इंटक, सीटू, एटक के प्रमुख पदाधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग हुई। कोल इंडिया और सभी अनुषांगिक कंपनियों व एससीसीएल में 18 अगस्त को प्रस्तावित एक दिवसीय हड़ताल को लेकर चर्चा की गई। एक अगस्त को संयुक्त रूप से हड़ताल का नोटिस दिए जाने का निर्णय लिया गया। नोटिस देने के दिन से ही कोयला उद्योग में वर्क टू रुल, रैली, प्रदर्शन, गेट मीटिंग, पीट मीटिंग आदि कार्यक्रमों का दौर शुरू होगा। कमर्शियल माइनिंग पर रोक लगाने सहित छह मुद्दों को लेकर हड़ताल की जाएगी। यह हैं छह मुद्दे:
- कमर्शियल माइनिंग पर रोक लगाई जाए।
- कोल इंडिया के शेयर्स के विनिवेश अथवा बाई बैंक पर तत्काल रोक लगाई जाए। कोल इंडिया और एससीसीएल को कमजोर करने के किसी भी कदम को तत्काल रोका जाए।
- सीएमपीडीआई को कोल इंडिया से अलग करने की योजना पर रोक लागई जाए।
- कोल इंडिया और एससीसीएल में ठेका मजदूरों के लिए सीआईएल की हाई पाॅवर कमेटी द्वारा अनुमोदित बढ़ा हुआ वेतन लागू किया जाए।
- कोल इंडिया एपेक्स जेसीसी की बैठकों में उठाए गए मुद्दों सहित कोल वेज एग्रीमेंट्स, के खंड 9.3.0/9.4.0/9.5.0 का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
- 2 से 4 जुलाई, 2020 की हड़ताल के दौरान सीआईल के जिन अधिकारियों ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर अतिसक्रियता दिखाई, उन पर कार्रवाई की जाए।