कोरबा (IP News). कोयला मंत्रालय ने कमर्शियल माइनिंग की नीलामी सूची से पांच कोल ब्लाॅक मोरगा साउथ, मोरगा-2, मदनपुर नार्थ, श्यांग, फतेहपुर ईस्ट को हटा दिया है। इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है। इनके स्थान पर तीन दूसरे कोल ब्लाॅक डोलसरा, जरेकेला और झारपालम-तंगारघाट सम्मिलित किया गया है।
यहां बताना होगा कि छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान 31 जुलाई को कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद पांच कोल ब्लाॅक को नीलामी से हटाने की घोषणा की थी। हसदेव अरण्य क्षेत्र के पांचों कोल ब्लाॅक की नीलामी को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके पहले महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में स्थित बांडेर कोल ब्लाॅक को नीलामी सूची से हटाया गया था। डोलसरा, जरेकेला और झारपालम-तंगारघाट तीनों कोल ब्लाॅक मांड रायगढ़ क्षेत्र में स्थित हैं।