नई दिल्ली (IP News).  मंगलवार को कमर्शियल माइनिंग के तहत 4 कोल ब्लाॅक की ई- नीलामी हुई। नीलामी के लिए रखी गई इन खदानों का कुल भूगर्भीय भंडार 1085 मीट्रिक टन है और नौ मीट्रिक टन सालाना की संचयी पीक रेटेड कपैसिटीज (पीआरसी) है। कोयला मंत्रालय के अनुसार ई-नीलामी में बोली लगाने वालों के बीच मजबूत प्रतिस्पर्धा देखी गई और सभी खदानों को रिजर्व मूल्य पर अच्छे प्रीमियम मिले। दूसरे दिन भी अडानी इंटरप्राइजेस लिमिटेड का झटका लगा । बंधा कोल ब्लाॅक के लिए 3 बोलीकर्ताओं में अडानी अडानी इंटरप्राइजेस लिमिटेड भी था। ब्रह्मदीहा खदान के लिए 6 बोलीदाताओं के बीच स्पर्धा हुई। धीरौली के लिए दो ही बोलीदाता थे। साहपुर (पश्चिम) के लिए चार कंपनियों ने बोली लगाई थी।

दूसरे दिन के परिणाम इस प्रकार हैं:

1. बंधा (मध्यप्रदेश) – ईएमआईएल माइन्‍स एंड मिनरल्‍स रिसोर्सेस लिमिटेड
2. ब्रह्मदीहा (जम्मू कश्मीर) – आंध्र प्रदेश खनिज विकास निगम लिमिटेड
3. धीरौली (मध्यप्रदेश) – स्‍ट्राटाटेक मिनरल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड
4. साहपुर (पश्चिम) (मध्यप्रदेश) – सारदा एनर्जी एंड मिनरल लिमिटेड

क्रम संख्या खदान का नाम राज्य पीआरसी (सालाना मीट्रिक टन) भूगर्भीय भंडार (मीट्रिक टन) वरीयता पाने वाला बिडर न्यूनतम मूल्य (%) अंतिम प्रस्ताव (%) खदान की पीआरसी के आधार पर उत्पन्न वार्षिक राजस्व (करोड़ रु में)
1 बंधा मध्य प्रदेश 5.00 441.5 एमिल माइन्स एंड मिनरल रिसोर्सेज लिमिटेड/148771 4 21.00 799.82
2 ब्रह्माडिहा झारखंड 0.15 5.00 आंध्र प्रदेश खनिज विकास निगम लिमिटेड/75892 4 41.75 114.81
3 धिरौली मध्य प्रदेश 3.00 586.39 स्ट्रैटटेक मिनरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड / 147828 4 12.50 398.27
4 साहापुर पश्चिम मध्य प्रदेश 0.60 52.68 सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड/64896 4 26.00 103.83
  • Website Designing