कोरबा (IP News).  कमर्शियल माइनिंग के तहत कोल ब्लाॅक्स की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले दिन 5 ब्लाॅक की ई- नीलामी हुई। दूसरे दिवस यानी मंगलवार को 4 कोल ब्लाॅक की नीलामी पूरी की गई। पहले दिन 5 कोल ब्लाॅक तकली जेना बेलोरा उत्तर और तकली जेना बेलोरा दक्षिण, उरतन, मार्कीमंगली -2, राधिकापुर पश्चिम, चकला की नीलामी हुई है, इनसे हर सालाना 1556 करोड़ 68 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होना बताया गया है। पांचों ब्लाॅक में 572.181 मिलियन टन कोयला भंडारित है। कोयला मंत्रालय ने राजस्व की जानकारी तो दी है, लेकिन इन कोल ब्लाॅक के जरिए कितनी संख्या में रोजगार का सृजन होगा यह नहीं बताया है। यहां बताना होगा कि कमर्शियल माइनिंग के तहत कोल ब्लाॅक की नीलामी से ढाई लाख से ज्यादा रोजगार उत्पन्न होने का दावा किया गया है।

किस कोल ब्लाॅक से कितना राजस्व

  • तकली जेना बेलोरा उत्तर और तकली जेना बेलोरा दक्षिण (महाराष्ट्र) – 267.16 (अरबिंदो रियल्‍टी एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्राइवेट लिमिटेड)
  • उरतन (मध्यप्रदेश) – 124.27 (जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड)
  • मार्की मंगली -2 (महाराष्ट्र) – 52.43 (याजदानी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड)
  • राधिकापुर पश्चिम (ओडिशा) – 592.28 (वेदांता लिमिटेड)
  • चकला (झारखण्ड) – 519.54  (हिंडाल्‍को इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड)
    (नोट: आंकड़े करोड़ रुपए में)

आज 4 कोल ब्लाॅक की हुई ई- नीलामी

मंगलवार को चार कोल ब्लाॅक की ई- नीलामी हुई। बोली में कौन सा कोल ब्लाॅक किस कंपनी को मिला है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। देखें किस कोल ब्लाॅक के लिए कौन- कौन सी कंपनियां हैं दोड़ में:

1. बंधा (मध्यप्रदेश) – अडानी एंटरप्राइसेस लिमिटेड, अरबिंदो रियल्‍टी एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्राइवेट लिमिटेड, ईएमआईएल माइन्‍स एंड मिनरल्‍स रिसोर्सेस लिमिटेड

2. ब्रह्मदीहा (जम्मू कश्मीर) – अलंकार ट्रेडलिंक्‍स प्राइवेट लिमिटेड, आंध्र प्रदेश खनिज विकास निगम लिमिटेड, भूपति माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, एवर डिलीवर लॉजिस्टिक्‍स प्राइवेट लिमिटेड, गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, श्री जय बाबा कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड

3. धीरौली (मध्यप्रदेश) – हिंडाल्‍को इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड, स्‍ट्राटाटेक मिनरल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड

4. साहपुर (पश्चिम) (मध्यप्रदेश) – चौगुले एंड कम्‍पनी प्राइवेट लिमिटेड, कपरम बगरोडि़या लिमिटेड, जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, सारदा एनर्जी एंड मिनरल लिमिटेड

  • Website Designing