कोरबा (IP News). कमर्शियल माइनिंग के तहत कोल ब्लाॅक की नीलामी के बीच गुरुवार को कोयला उद्योग के संयुक्त मोर्चा की वर्चुअल बैठक हुई। इस मीटिंग का प्रमुख एजेण्डा कमर्शियल माइनिंग के विरोध में आंदोलन था। इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के संदर्भ में एचएमएस के नेता नाथूलाल पांडेय ने बताया कि यह तय हुआ है कि 9 नवम्बर को कोयला उद्योग में कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ ब्लैक- डे मनाया जाएगा। मीटिंग में एटक से रामेन्द्र कुमार, सीटू से डीडी रामनंदन तथा बीएमएस से नरेन्द्र कुमार सिंह शामिल हुए। इंटक से एसक्यू जामा बैठक में सम्मिलित नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा की आज की बैठक के प्रत्येक निर्णय में उनकी सहमति है।
बैठक में हड़ताल को लेकर चर्चा हुई। इसको लेकर एचएमएस, एटक, सीटू के नेता तो तैयार दिखे, किंतु बीएमएस ने सहमति नहीं दी। बीएमएस के श्री सिंह ने हड़ताल के विषय पर कहा कि वे इस पर अकेले निर्णय नहीं ले सकते हैं। संगठन के उच्च पदाधिकारियों से चर्चा कर ही कुछ कहा जा सकेगा। 26 नवम्बर को 10 टेड यूनियन के आव्हान पर देशव्यापी हड़ताल है। इस हड़ताल में देश सभी उद्योग शामिल हो रहे हैं। 26 नवम्बर की हड़ताल से बीएमएस दूर है। एचएमएस के नेता श्री पांडेय ने बताया कि 26 के पहले कोयला उद्योग में एक दिवसीय हड़ताल को लेकर चर्चा हुई है। बीएमएम ने गुरुवार देर शाम तक हड़ताल को लेकर अपना निर्णय बताने की बात कही है।