बंगलुरू। कोरोना लॉकडाउन के बीच अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का जिम्मा उठाने वाली बीजेपी सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। बीजेपी शासित राज्य कर्नाटक में सीएम बी।एस येदियुरप्पा ने राजधानी बेंगलुरु से प्रवासी मजदूरों को लेकर जाने वालीं श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। येदियुरप्पा ने यह फैसला मंगलवार को बड़े बिल्डरों के साथ हुई बैठक के बाद लिया है। आपको बता दें, यह ट्रेन मजदूरों को लेकर उनके गृह जनपद जाने वाली थी।

राज्य सरकार ने 6 मई से जाने वाली सारी ट्रेनों को कैंसिल किया

कर्नाटक सरकार ने रेलवे से अपील की है कि 6 मई से जाने वाली सारी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया जाए। बता दें कि लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं और सारे मजदूर अपने-अपने होम टाउन लौट रहे हैं। कहा ये जा रहा है कि सीएम ने ये फैसला व्यवसायों, निर्माण और अन्य औद्योगिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने और श्रमिकों की अनावश्यक यात्रा को नियंत्रित करने को लेकर लिया है।

साउथ वेस्टर्न रेलवे को लिखा पत्र

कर्नाटक के अंतर्राज्यीय यात्रा के लिए नोडल अधिकारी एन. मंजूनाथ प्रसाद ने देर रात इस संबध में राज्य सरकार की तरफ से एक पत्र साउथ वेस्टर्न रेलवे (SWR) को लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि बुधवार से श्रमिक स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी। 5 मई को लिखे गए पत्र में लिखा है, ‘हमने पांच दिनों तक रोज दो ट्रेनों की व्यवस्था करने को कहा था। ये ट्रेनें बिहार के दानापुर जानी थीं। कल (बुधवार) से ट्रेन सेवाओं की आवश्यकता नहीं है, इसलिए उपरोक्त संदर्भ के तहत पहले लिखा गया पत्र वापस लिया जाता है।’

  • Website Designing