कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज असम के तेजपुर में एक चुनाव रैली में राज्य विधानसभा चुनावों के लिए पांच गारंटी अभियान की शुरुआत की। पार्टी चुनाव के सिलसिले में पांच बातों की गारंटी भी लेती है जिनमें नागरिकता संशोधन अधिनियम-सीएए को निरस्त करना तथा पांच लाख सरकारी नौकरियों का सृजन करना शामिल है। कांग्रेस ने चाय श्रमिकों का वेतन बढाकर 365 रुपये प्रतिदिन, हर घर को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली और सभी गृहिणियों को दो हजार रुपये मासिक आय की मदद करने का वादा किया। प्रिंयका गांधी ने कहा कि यह चुनाव भरोसे का चुनाव है। उन्होंने आरोप लगाया कि पांच साल पहले एक पार्टी ने असम की जनता को धोखा दिया था और 25 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन इसके बदले में राज्य के लोगों को सिर्फ सीएए मिला।