कोरबा (IP News). शुक्रवार को कटघोरा से कांग्रेस विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने हड़तालियों के बीच पहुंच कर अपना समर्थन दिया। कोरबा जिले के एसईसीएल क्षेत्र के दीपका चैक पर विधायक ने श्रमिक संगठनों के नेताओं और कामगारों से मुलाकात की। श्री कंवर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार कमर्शियल माइनिंग के विरोध में है। केन्द्र सरकार का यह फैसला कोल इंडिया के लिए घातक सिद्ध होगा और इससे कंपनी व कामगारों को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि कमर्शियल माइनिंग का निर्णय सरकार को वापस लेना चाहिए, क्योंकि पूरे देश का कोयला मजूदर इसके विरूद्ध है। इस दौरान लक्ष्मण चन्द्रा, अश्वनी मिश्रा, बनवारीलाल चन्द्रा, संजय पांडेय, सतीश राठौर, रमेश गुरुद्वान, शिव कुमार त्रिपाठी, आलोक शर्मा, लवलेश भार्गव, ढालचंद सोनी आदि मौजूद थे। यहां बताना होगा कि कांग्रेस विधायक श्री कंवर ने हड़ताल शुरू होने के पहले ही समर्थन की घोषणा कर दी थी।