अफगानिस्तान में राजधानी काबुल में आज हुए कार बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए।
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियन ने विस्फोट के लिए आतंकवादियों को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों की भी मौत हुई है।
टेलीविज़न की फुटेज के अनुसार कम से कम दो कारों में आग लग गई और आकाश में घना धुआं फैल गया। अभी तक किसी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
#BreakingNews Car bomb blast in #Kabul, #Afghanistan killed eight. pic.twitter.com/RtJpVUBxXK
— Peoples Eye (@eye_peoples) December 20, 2020