नागपुर (IP News). मंगलवार को कोयला श्रमिक सभा (एचएमएस) का 43वां स्थापना दिवस मनाया गया। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोयला श्रमिक सभा के केंद्रीय कार्यालय में केंद्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव एवं डब्ल्यूसीएल मुख्यालय के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में एक छोटा सा कार्यक्रम किया गया। शिवकुमार यादव एवं केंद्रीय महामंत्री फ्रांसिस दारा ने स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दीं।