सिंगरौली (आईपी न्यूज़)। कोयला उत्पादन व प्रेषण में शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने चालू वित्त वर्ष में अपने ही पिछले वित्त वर्ष में बनाए गये कोयला उत्पादन एवं प्रेषण के रिकॉर्ड को पार कर नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है।
एनसीएल ने गुरुवार तक 101.66 मिलियन टन कोयला उत्पादन व 102.31 मिलियन टन कोयला प्रेषण कर अपने पिछले 101.50 मिलियन टन उत्पादन व 101.59 मिलियन टन कोयला प्रेषण के रिकॉर्ड को तोड़ा।
कंपनी की इस शानदार उपलब्धि के लिए सीएमडी पी.के. सिन्हा,निदेशक (तकनीकी/ संचालन) गुणाधर पाण्डेय, निदेशक (वित्त) एन. एन. ठाकुर, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) एम. के प्रसाद तथा निदेशक (कार्मिक) बिमलेंदु कुमार ने टीम एनसील को हार्दिक बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि कंपनी समय रहते अपने सभी लक्ष्य पूरा कर लेगी।
एनसीएल ने बीते हफ्ते ही 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन व प्रेषण के आकड़े को पार किया था।
गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष में एनसीएल को 106.25 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण की जिम्मेदारी दी गई है। वर्तमान में कंपनी अपने वार्षिक लक्ष्यों का पीछा करते हुए 6% से अधिक की वृद्धि दर से उत्पादन व प्रेषण कर रही है ।
एनसीएल की इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद है कि कंपनी मार्च माह के आख़िरी सप्ताह तक उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी l साथ ही इस वर्ष लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन कर एक मिशाल भी पेश करेगी l