कोरबा (IP News). कोयला कामगारों को बोनस के लिए होने वाली मीटिंग का खासा इंतजार है। कोल इंडिया लिमिटेड की स्टैंडडाइजेशन कमेटी में बोनस पर निर्णय होता है। इधर, सूत्रों ने बताया है कि इस कमेटी की बैठक 15 या 16 अक्टूबर को रांची में हो सकती है। इसमें सीआईएल के अधिकारियों के साथ ही श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। 2019 में कोयला कर्मचारियों को 64 हजार 700 रुपए बोनस मिला था। 2018 के मुकाबले इसमें 6.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। कोविड-19 की वजह से कोयले के उत्पादन और बिक्री में प्रभाव पड़ा है। ऐसी स्थिति में बोनस की राशि में कितनी बढ़ोतरी होगी यह देखना होगा। श्रमिक संगठन के नेताओं का कहना है कि कोविड-19 संकट में कोयला कामगारों ने नियमित रूप से उत्पादन जारी रखने में अपनी सेवाएं दी हैं। लिहाजा वे बेहतर बोनस के हकदार हैं।

  • Website Designing