कोरबा (IP News). कमर्शियल माइनिंग के विरूद्ध कोल उद्योग में चल रही हड़ताल को एल्यूमिनियम इंडस्टीज के श्रमिक संगठनों को समर्थन मिला है। शुक्रवार को भारत एल्यूमिनियम लिमिटेड बालको की यूनियन इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू तथा एक्टू के पदाधिकारियों ने कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ प्रदर्शन किया। एक्टू के नेता बीएल नेताम ने बताया कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा लिए गए अनेकों मजदूर विरोधी निर्णयों एवं श्रम कानूनों में परिवर्तन तथा कोयला उद्योग के कमर्शियल माइनिंग और निजीकरण का पूरे देश में विरोध हो रहा है। ऐसे में सभी उद्योगों के श्रमिक संगठनों में एकजुटता जरूरी है।

  • Website Designing