कोरबा (IP News). सोमवार को कोल इंडिया लिमिटेड के श्रम शक्ति एवं औस विभाग के महाप्रबंधक अजय कुमार चैधरी द्वारा कोयला कामगारों के डीए भुगतान का आदेश जारी कर दिया गया। आदेश के अनुसार प्रति माह 26.1 प्रतिशत की दर से भुगतान 1 दिसम्बर, 2020 से 28 फरवरी, 2021 तक की अवधि के लिए होगा। इसमें 2.8 फीसदी का इजाफा किया गया है। आदेश आ जाने के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि कोयला कामगारों को डीए फ्रिज किए जाने जैसा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। यहां बताना होगा कि कोल अफसरों का डीए फ्रिज किया गया है। इससे यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि कोयला कामगारों का भी डीए फ्रिज किया जा सकता है। इस आशंका को लेकर खासकर श्रमिक संगठन सीटू ने कोल इंडिया प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया था। फिलहाल आशंका दूर हो गई है।