नागपुर (आईपी न्यूज)। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में कर्मी गण एक परिवार की तरह रहते और देश की ऊर्जा-जरूरतों के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। उक्त उद्गार अनिल कुमार जैन सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली ने व्यक्त किए।
वे कम्पनी मुख्यालय में ’ उत्कर्ष ’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टीम वेकोलि के सदस्यों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने आह्वान किया कि आप अपनी सोच बड़ी रखें और आउट ऑफ बॉक्स के काम करते रहें। श्री जैन ने कहा कि प्रतियोगिता के वर्तमान दौर में विश्व स्तर पर हो रहे बदलाव पर भी नजर रखनी होगी।उन्होंने टीम वेकोलि के कार्य- निष्पादन की प्रशंसा की और कहा कि आपसे देश की अपेक्षाएं बहुत हैं, उन पर खरा उतरना होगा।अश्री जैन ने उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता सीएमडी आरआर मिश्र ने की। कार्यक्रम में निदेशक गण,इसीवीओ, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा टीम वेकोलि के सदस्य सपरिवार उपस्थित थे।इकम्पनी कर्मियों ने उत्कर्षइकार्यक्रम में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबकी प्रशंसा और वाहवाही लूटी।

  • Website Designing