कोरबा (आईपी न्यूज)। कोरबा में कोरोना पाॅजिटिव युवके के मिलने के बाद रामसागरपारा की तीन किलोमीटर परिधि का क्षेत्र अतिसंवेदनशील जोन घोषित कर दिया गया है। वार्ड में घर- घर जाकर विभन्न दल लोगों के स्वास्थ्य व उनके भ्रमण की जानकारी एकत्र कर रहे हैं। इधर, कोरबा में लंदन से आये छात्र की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर छात्र को सुबह रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में दाखिल करा दिया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। कल देर रात छात्र के कोरोना पाजिटिव्ह होने की रिपोर्ट मिलते ही कलेक्टर किरण कौशल सहित पूरा प्रशासन अलर्ट हो गया था। देर रात ही छात्र के दर्री रोड रामसागर पारा स्थित घर पहुंचकर डाक्टरों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सभी व्यवस्थाएं पूरी कर पूरे सुरक्षा मापदण्डों के साथ छात्र को रायपुर एम्स के लिए रवाना कर दिया था। इसके साथ ही छात्र के चार परिजनों को भी होम आइसोलेट कर दिया गया है। छात्र के पिता, माता, दादा और बहन को घर में ही आइसोलेट कर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। चारों परिजनों का स्वाब भी जांच के लिए एम्स रायपुर भेज दिया गया है। संक्रमित युवक और उसके सम्पर्क में आये लोगों की पहचान करने के लिये भी यह दल तेजी से काम कर रहे हैं।

  • Website Designing