कोरबा (आईपी न्यूज)। गुरुवार को महापौर राजकिशोर प्रसाद ने निगम, कोरबा के अधिकारियों के साथ पहली बैठक की। महापौर ने अधिकारियों से कहा कि शहर के बीच से हो रहे कोयला परिवहन एवं शहर में बढ़ते यातायात के दबाव से निपटने के लिए शहर के चारों ओर बाइपास सड़कों का निर्माण हमारी प्राथमिकताओं में है। उन्होने कहा कि कोयला परिवहन बंद करना उद्देश्य नहीं हैं, बल्कि कोयले का परिवहन शहर के अंदर से न होकर शहर से बाहर से हों, ताकि शहर में बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सके। इस दिशा मंे हमें आवश्यक कार्ययोजनाएं तैयार करनी। श्री प्रसाद ने कहा कि पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल के कार्यकाल में शेष बचे विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि नई कार्ययोजना के साथ विकास कार्यांे को गति व दिशा देकर कोरबा के विकास में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। जनता से जुड़ी सुविधाआंे व सेवाओं पर विशेष फोकस रखकर कार्य करना हैं, ताकि प्रदेश में निगम की जो छवि कायम है, उसमें और अधिक वृद्धि हो सके। हम सब लोगों की उम्मीदों पर खरे उतर सकें।
श्री प्रसाद ने सड़क, नाली, पेयजल व्यवस्था, सड़क रोशनी, साफ-सफाई से संबंधित कार्यांे की विस्तार से जानकारी ली। बैठक के दौरान उन्होंने नए टीपी नगर के निर्माण, सीएसईबी चैक से मेजर ध्यानचंद चैक तक फोरलेन निर्माण सहित निगम द्वारा किए जा रहे प्रमुख विकास व निर्माण कार्यों तथा वार्डो व बस्तियों में प्रगतिरत व प्रस्तावित विकास कार्यांे की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के संपादन के दौरान गुणवत्ता पर कड़ी नजर रखें तथा कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरा हों, यह सुनिश्चित करें।
साफ-सफाई कार्यो पर रहे विशेष फोकस
श्री प्रसाद ने निगम के स्वास्थ्य अधिकारी व्हीके सारस्वत से निगम के साफ-सफाई कार्यो तथा इस संबंध में निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली। महापौर ने कहा कि साफ-सफाई कार्यो पर विशेष फोकस रखें, क्योंकि शहर की स्वच्छता से ही शहर की छवि बनती है।
अधिकारियों का प्राप्त किया परिचय
बैठक के प्रारंभ में महापौर राजकिशोर प्रसाद ने सभी अधिकाारियों से उनका परिचय तथा निगम में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो एवं वे किस विभाग के प्रभारी हैं, आदि की जानकारी ली।

  • Website Designing