कोरबा (आईपी न्यूज)। कोरोना वायरस से निर्णायक लड़ाई में कोरबा का जिला प्रशासन कलेक्टकेर किरण कौशल के नेतृत्व में सजग और मुस्तैद है। जिले में अभी तक पांच क्वारंटाइन सेंटर बनाये गये हैं। जिनमें 111 लोगों को कोरोना संक्रमण की आशंका पर अन्य लोगों से आइसोलेट कर रखा गया है। कोरबा जिले में अब तक 814 कोरोना संक्रमण संदिग्धों के नाक और गले के स्वाब के सेम्पल टेस्ट के लिए रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भेजे गये हैं। इनमें से 249 लोगों की जांच रिपोर्ट मिल गई है। जांच रिपोर्ट में 224 लोगों में कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया है। केवल 22 लोगों की जांच रिपोर्ट अब तक पाजिटिव आई है। जिन्हें एम्स में इलाज के लिए भेजा गया है। उनमें से भी कोरबा शहर का एक संक्रमित युवा और कामठी महाराष्ट्र से कटघोरा आया अन्य युवक इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर लौट गये हैं। बाकी अन्य 20 लोगों का इलाज रायपुर के एम्स अस्पताल में चल रहा है।
जिले में 350 बिस्तर वाले पांच क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए
कोरबा जिले में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये संदिग्ध लोगों को अन्य लोगों से अलग रखने के लिए पांच क्वारंटाइन सेंटर बनाये गये हैं। वर्तमान में इन संेटरों की कुल स्थापित क्षमता 350 बिस्तर है। जिनमें अभी 111 लोगों को रखा गया है। 52 बिस्तरों वाले सीटीआई गेस्ट हाउस गेवरा के क्वारंटाइन सेंटर में 49 लोगों को आइसोलेट किया गया है। कोरबा के रशियन हाॅस्टल में 25 लोगों को रखा गया है। कलेक्टर किरण कौशल के निर्देश पर कोरबा के दो निजी होटलों को पूर्णतः एवं आंशिक रूप से शासकीय तौर पर अधिग्रहित करके भी क्वारंटाइन सेंटर बनाये गये हैं। होटल टाप एण्ड टाउन में 34 लोगों को रखा गया है। वहीं होटल रिलेक्स इन उरगा में किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए 30 बिस्तरों का क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। प्रशासन किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए छुरी के एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में भी 200 बेडे वाला क्वारंटाइन सेंटर की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। जरूरत पड़ने पर ऐतिहात के तौर पर झगरहा के आईटी कालेज को भी क्वारंटाइन सेंटर के रूप में विकसित करने की पूरी तैयारी प्रशासन ने कर रखी है।
कटघोरा में 735 लोगों के लिए गए सेंपल
कटघोरा में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब तक 735 लोगों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गये हैं। 170 सेंपल की जांच के बाद 149 की नेगेटिव और 21 की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अभी 563 सेम्पल की जांच रिपोर्ट का एम्स रायपुर से आने का इंतजार किया जा रहा है।