कोरबा (आईपी न्यूज़)। कोरोना पॉजिटिव जमाती के साथ कुछेक कर्मियों ने नमाज अदा कि, लेकिन इनके साथ काम करने वाले कर्मचारियों को भी इसका खामियाजा भुगतना होगा। बताया गया है कि एसईसीएल कोरबा प्रबंधन ने 83 कर्मचारियों को 28 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन पर जाने का आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल कोरबा प्रोजेक्ट के ढेलवाडीह माइंस में कार्यरत इस्लाम धर्म कुछ कर्मियों ने कटघोरा की पुरानी बस्ती स्थित जामा मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा की थी। संभवतः 17 मार्च को जुम्मे की नमाज पढ़ी गयी थी। 14 मार्च को जामा मस्जिद में महाराष्ट्र के कामठी से 16 तबलीगी जमात के लोग आकर ठहरे थे। इन जमातियों में एक 16 वर्षीय नाबालिग कोरोना पॉजिटिव निकला है। जांच के बाद पता चला कि एसईसीएल ढेलवाडीह के कुछ कर्मियों ने इन जमातियों साथ नमाज अदा की थी। प्रशासन द्वारा कोरोना पॉज़िटिव के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर संपर्क में आए लोगों को चिन्हांकित कर उन्हें होम क्वारेंटाइन पर भेजा जा रहा है।