कोरबा (आईपी न्यूज़)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सप्ताहभर में दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है। 16 वर्ष के जिस नाबालिग़ की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वो 2 मार्च से कटघोरा की पुरानी बस्ती स्थित मस्जिद में रूका हुआ था। यह नाबालिग कामठी, महाराष्ट्र का रहने वाला है। इस नाबालिग सहित 16 और लोग कामठी से कटघोरा 2 मार्च को पहुंचे थे। इसके अलावा 14 और लोग कटघोरा स्थित पूछापारा की मक्का मस्जिद में रूके हुए हैं। इनमें 13 लोग मुस्तफाबाद दिल्ली तथा एक व्यक्ति झारखंड के गढ़वा जिले का रहने वाला है। सभी तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। लॉकडाउन घोषित होने और गाइडलाइन जारी होने के बाद से सभी को मस्जिद में ही क्वारेंटाइन पर रखा गया। सभी के स्वाब सेम्पल भी जांच के लिए भेज दिए गए थे।
इधर, बताया जा रहा कि कोरोना पॉजिटिव नाबालिग में इस बीमारी के किसी प्रकार के लक्षण नहीं थे। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गए हैं। पूछताछ में नाबालिग ने बताया था कि वो निजामुद्दीन दिल्ली नहीं गया था। कामठी से सीधे कटघोरा आया है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि नाबालिग संक्रमित हुआ कैसे। क्या वो कटघोरा आने से पहले संक्रमित था या फिर यहां पर आकर हुआ। बहरहाल नाबालिग को एम्स, रायपुर भेजा जा चुका है। प्रशासन ने कटघोरा की पुरानी बस्ती को चारों ओर से सील कर दिया है। आसपास के 200 घरों का सर्वे भी करा लिया गया है।

  • Website Designing