कोरबा (आईपी न्यूज़)। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के सभी 14 मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालयों में हेल्थ हेल्प सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर निगम के अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ हीे उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी जा रही हैं, हाथ धोने के तरीके एवं हाथों को सेनेटाईज करने का तरीका बताया जा रहा है।
महापौर राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल एवं आयुक्त राहुल देव के मार्गदर्शन में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं उसके नियंत्रण हेतु राज्य सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा उन्हें नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव संबंधी जानकारियां देने, उनका आवश्यक मार्गदर्शन करने, निगम के सभी वार्ड कार्यालयों में हेल्थ हेल्प सेंटर बनाए गए हैं, इस हेतु जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने कर्मचारियों की ड्यूटी इन सेंटरों पर लगाई गई है, जो नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से लोगों को स्वास्थ्यगत सेवाएं दे रहे हैं, सेंटर में आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है तथा उन्हें नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक जानकारियां दी जा रही है, यह हेल्थ हेल्प सेंटर प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहते हैं।
इन वार्ड कार्यालयों मे खुले हेल्थ हेल्प सेंटर – नगर पालिक निगम कोरबा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से गीतांजलि भवन कोरबा स्थित वार्ड कार्यालय, वार्ड क्र. 11 अंतर्गत जोन कार्यालय स्थित वार्ड कार्यालय, परिवहन नगर जोन कार्यालय, वार्ड क्र. 14 सामुदायिक भवन पम्प हाउस, वार्ड क्र. 18 नया सामुदायिक भवन पथर्रीपारा, वार्ड क्र. 20 अंतर्गत सियान सदन घंटाघर, वार्ड क्र. 23 रविशंकर शुक्ल जोन कार्यालय, वार्ड क्र. 41 सामुदायिक भवन कांजी हाउस के पास, जोन कार्यालय बालको, वार्ड क्र. 43 मंगल भवन दर्री, सरदार पटेलनगर दर्री, सामुदायिक भवन खम्हरिया, सर्वमंगलानगर जोन कार्यालय तथा बांकीमोंगरा जोन कार्यालय स्थित वार्ड कार्यालयों में हेल्थ हेल्प सेंटर संचालित कराए गए हैं।
कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों को किया जा रहा सेनेटाइज़- नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण की दिशा मंे आवश्यक कदम उठाते हुए नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, शासकीय कार्यालयों, उद्यानों, सार्वजनिक स्थानों एवं ज्यादा आवागमन वाले स्थलांे को सेनेटाइज किया जा रहा है। आज आयुक्त राहुल देव ने भ्रमण कर सेनेटाईज कार्याे का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस के अतिरिक्त शहर में स्थित नालियों में मेलाथियान कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जा रहा है, आज वार्ड क्र. 04, 05, 06, 14 एवं 22 मेलाथियान का छिड़काव कराया गया।
महापौर, कलेक्टर एवं आयुक्त ने की अपील : महापौर राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल एवं आयुक्त राहुल देव ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि अगर आपकी जानकारी में कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसने विगत दिनों विदेश यात्रा की है, अथवा उसे बुखार, खांसी एवं सांस लेने में ंतकलीफ आदि के लक्षण हैं, तोे ऐसे व्यक्तियों की सूचना तत्काल टोल फ्री नम्बर 1100 अथवा 104 पर दें।

  • Website Designing