कोरबा (आईपी न्यूज़)। कोरोना से जंग के लिए सरकारी और निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान भी शासन प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इधर, मंगलवार को एसईसीएल के कोरबा जिले में स्थित चार प्रोजेक्ट्स गेवरा, दीपका, कुसमुंडा, कोरबा ने सयुंक्त रूप से 108 करोड़ रुपये की एडवांस रॉयल्टी का भुगतान किया। यह रॉयल्टी जिले में दी गई है। यहां बताना होगा कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोल इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है। एसईसीएल के एनएमडीसी ने छत्तीसगढ़ सरकार को 200 करोड़ रुपये की रॉयल्टी का भुगतान किया है।

  • Website Designing