कोरबा (आईपी न्यूज)। गुरुवार को नगर पालिक निगम, कोरबा आयुक्त राहुल देव ने साकेत में पार्षदों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व नियंत्रण हेतु किए गए लाकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने, आवश्यकतानुसार मास्क व सेनेटाइजर का वितरण करने जैसे कार्यो में आपका पूरा सहयोग मिल रहा है, लेकिन अभी और अधिक सहायता अपेक्षित है। निगम के अधिकारी कर्मचारी सुबह से देर रात्रि तक अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में डटे रह कर इस कठिन समय में भी अपना दायित्व निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं। आयुक्त ने पार्षदों से कहा कि कि आप अपने-अपने वार्डो के सभी वास्तविक जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने एवं लोगों को और अधिक जागरूक करने व लाकडाउन का पालन करने हेतु प्रेरित करने की दिशा में और अधिक सहायता करें।
आयुक्त श्री देव ने पार्षदों को बताया कि निगम द्वारा अभी तक 50,000 मास्क व 700 लीटर सेनेटाइजर का वितरण आप लोगों के माध्यम से ही कराया जा चुका है। आगे जैसी भी व्यवस्था बनती जाएगी, यह कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षदों ने अनेक सुझाव भी आयुक्त श्री देव के समक्ष रखें, जिस पर उन्होने आवश्यकतानुसार अमल करने तथा जिला प्रशासन से संबंधित सुझावों को वहां रखने का आश्वासन दिया।