कोरबा (आईपी न्यूज)। वेदांता लिमिटेड ने कोरोना संकट और लाॅकडाउन के दौरान चिकित्सा संबंधी सामानऔर भोजन, राशन इत्यादि के कार्यों में 150 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। कंपनी द्वारा जारी एक स्टेटमेंट में इसकी जानकारी दी गई है। इसके अनुसार निम्न प्रमुख कार्य किए गए हैं:

– कंपनी की विभिन्न इकाइयों द्वारा जरूरतमंदों को अब तक 21 हजार सूखा राशन के पैकेट्स वितरित किए गए हैं।
– मुंबई में 13,500 मछुवारा परिवारों को सूखा राशन पैकेट्स दिए गए।
– 50 हजार अवारा पशुओं के लिए खाने की व्यवस्था की गई।
– दो लाख 50 हजार मास्क का वितरण किया गया।
– दो लाख एन95 मास्क विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों को दिए गए।
– टेक्सटाइल मंत्रालय को पीपीई किट तैयार करने 23 मशीनें आयात कर दी गईं। इन मशीनों से प्रतिदिन 5000 किट तैयार हो रहे हैं।
– इनके अलावा और भी कई तरह का सहयोग प्रदान किया रहा है।

यहां बताना होगा कि वेदांता की कोरबा इकाई बालको द्वारा भी सूखा राशन व तैयार किया गया भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है। कोरबा जिले के कोविड- 19 हाॅस्पिटल के लिए प्रबंधन ने 70 बेड उपलब्ध कराए हैं। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग को 1000 पीपीई किट, 500 नग सेनेटाइर तथा 5000 नग सर्जिकल मास्क दिया गया है। बालको प्रबंधन द्वारा आवासीय कालोनी के अलावा आसपास के रहवास क्षेत्रों में सेनेटाइजर का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

  • Website Designing