कोरबा (IP News). कोल इंडिया लिमिटेड ने अधिकारियों के परिवार को बड़ी राहत पहुंचाई है। कोल इंडिया और अनुषांगिक कंपनियों में कार्यरत एग्जीक्यूटिव कैडर कर्मचारी की कार्य के दौरान अथवा प्राकृतिक तौर पर मौत होने पर या फिर किसी दुर्घटना में स्थायी अपंग होने की स्थिति में (यदि आश्रित नियोजन नहीं लेते हैं तो) महिला आश्रित को 40 हजार रुपए या ग्रेड ई-1 का बेसिक प्रति माह मुआवजा प्रदान किया जाएगा। यह निर्णय 2 सितंबर को कोलकाता में आयोजित हुई बोर्ड आफ डायरेक्टर की 410वीं बैठक में लिया गया है।