कोरबा (आईपी न्यूज)। बुधवार को कोल इंडिया लिमिटेड की 4 अनुषंगी कंपनियों के कामगारों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यह खबर आई कि केन्द्र सरकार ने इन्हें बेचने का फैसला ले लिया है। दरअसल जी बिजनेस न्यूज चैनल ने सुबह एक खबर चलाई कि सीआईएल की अनुषंगी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल), ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल), वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल), सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीटयूट लिमिटेड (सीएमपीडीआईएल) को बेचा जाएगा। यह बताया गया कि इन चारों कंपनियों की डील अप्रेल में संभावित है। इधर, न्यूज चैनल पर इस खबर के आते ही केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ट्वीटर के जरिए इस पर सफाई दी। श्री जोशी ने कहा कि न्यूज चैनल की यह खबर बेबुनियाद एवं भ्रामक है। सरकार कोल इंडिया को मजबूती दे रही है और देती रहेगी। यहां बताना होगा कि टीवी चैनल जी ग्रुप को मोदी सरकार का समर्थक माना जाता है। लिहाजा इस ग्रुप के जी बिजनेस पर खबर आते ही हड़कंप मच गया।