कोरबा (आईपी न्यूज)। कोल इंडिया नर्सेस एसोसिएशन की केन्द्रीय कार्यकारणी समिति ने भत्तों में बढ़ोतरी, पदोन्नति इत्यादि मांगों को लेकर सीआईएल चेयरमैन को पत्र लिखा है।
मुख्य मांगे इस प्रकार है:
- पोशाक भत्ता 4500 रुपए प्रति वर्ष से केन्द्र व अन्य सार्वजनिक उपक्रम के समान
21600 रुपए प्रतिवर्ष किया जाए। - नर्सिंग भत्ता 400 रुपए प्रतिमाह से केन्द्र व अन्य सार्वजनिक उपक्रम के समान
7200 रुपए प्रतिमाह किया जाए। - स्टाफ नर्स का पद परिवर्तन कर भारत सरकार के स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेशानुसार दिनांक 09-05-2016 के अनुसार पदनाम नर्सिंग अधिकारी किया जाए।
- नर्सिंग स्टाफ की प्रारंभिक भर्ती, प्लेसमेंट केंद्र सरकार/ एनपीसीआईएल/ भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना आदि की तरह वेतन के साथ अधिकारी वर्ग कैडर में होना चाहिए।
- कोल इंडिया के सर्वेक्षण विभाग के अनुसार गैर-अधिकारी वर्ग से अधिकारी वर्ग में नर्सिंग स्टाफ को भी विभागीय पदोन्नति दी जाए।