रांची। कोल इंडिया से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल स्कीम के तहत 31 मार्च तक सदस्य बनने का मौका दिया जाएगा। जो इसके सदस्य नहीं बन पाए है, उन्हें वेतन समझौता 10 के तहत इसका मौका मिलेगा। शनिवार को कोल इंडिया मानकीकरण समिति की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। रांची में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल व एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा ने की।
समिति के सदस्य व एटक नेता रमेंद्र कुमार ने बताया कि एकमुश्त चालीस हजार रुपये जमा कर इसका सदस्य बना जा सकता है। इसके लिए कोल इंडिया जल्द ही सभी कोयला कंपनियों को गाइडलाइन जारी करेगी। समिति के सदस्य सुरेंद्र पांडे ने कहा कि मानकीकरण समिति की अगली बैठक 20 मार्च को एनसीएल कंपनी में होगी। बैठक में कोल इंडिया डीपी आरपी श्रीवास्तव, बीसीसीएल डीआर मल्लिकार्जुन, डीपी विनय रंजन, यूनियन की ओर से बीएमएस से सुरेंद्र पांडेय, सुधीर घुर्डे, एटक रमेंद्र कुमार, सीटू डीडी रामानंदन, एचएमएस नाथू लाल पांडेय आदि मौजूद थे। इन मुद्दों पर हुई चर्चा :
- ठेका मजदूरों को सीएमपीएफ में अनिवार्य रूप से सदस्य बनाते हुए नंबर जारी करना।
- अगर किसी महिला के द्वारा पुनर्विवाह कर लिया जाता है तो उस हालत में भी मॉनिटरी कंप्नसेशन उसे मिलता रहना चाहिए।
- लीगल इंस्पेक्टर कैडर स्कीम तैयार करना।
- लीगली अडॉप्ट चाइल्ड है तो भी चाइल्ड केयर लीव लागू करना।
- ब्लास्टिंग आदि पदों के लिए भी कैडर स्कीम तैयार करना।
- नर्सेज ड्रेसेस अलाउंस के साथ-साथ अन्य भत्ता, जिनमें बढ़ोतरी नहीं है उन्हें अगली बैठक में चर्चा के लिए लाया जाए।