कोरबा (आईपी न्यूज)। कोल कर्मियों की कैडर स्कीम को लेकर सहमति बनी है। इसके लागू करने को लेकर रोडमैप तैयार किया जाएगा। गुरुवार को सीएमपीएफ कर्मियों, अधिकारियों की कैडर स्कीम एवं सीएमपीएफ के पुनर्गठन पर गठित सब कमेटी बैठक आयोजित हुई। यह बैठक नई दिल्ली स्थित कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव बीपी पति के कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री पति ने की। इसमें सीएमपीएफ के प्रभारी आयुक्त अनिमेष भारती, एडिशनल कमिशनर एके सिन्हा, ट्रस्टी बोर्ड सदस्य डीडी रामानंद उपस्थित थे। कोल कर्मियों की कैडर स्कीम को लेकर रोडमैप तैयार करने प्रभारी आयुक्त को कहा गया है। ग्रेड वन को लेकर मंत्रालय समीक्ष करेगा। सीएमपीएफ के पुनर्गठन को लेकर सहमति बनी है कि कोल बियरिंग क्षेत्र में एक रिजनल कार्यालय होगा।