रांची (आईपी न्यूज)। सीसीएल दौरे पर आयी कोल मंत्रालय की टीम, खेल गांव, रांची स्थित सीसीएल प्रशासित खेल अकादमी (सीसीएल एवं झारखण्ड सरकार की सयुंक्त पहल) पहुंची और स्पोर्ट्स कैडेट्स से मिली।
टीम ने स्पोर्ट्स कैडेट्स, प्रशिक्षकों से परिचय प्राप्त किया और बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। टीम ने बच्चों को दी जा रही सुविधाओं व प्रशिक्षण के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की। सभी ने बच्चों को पूरी मेहनत, लगन और समर्पण के साथ प्रशिक्षण कर देश का नाम विश्व पटल पर ऊंचा करने के लिए प्रेरित किया। टीम ने सीएमडी सीसीएल गोपाल सिंह के मार्गदर्शन में कंपनी द्वारा सीएसआर के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि ये अनुकरणीय है।