कोरबा (आईपी न्यूज़)। क्या एसईसीएल प्रबंधन होम क्वारेंटाइन पर रखे गए कर्मचारियों का वेतन काटेगा? नहीं तो फिर इस संदर्भ में किसी प्रकार का आदेश जारी क्यों नहीं किया गया है। जबकि कोल इंडिया ने इसको लेकर स्पष्ट कर रखा है। एनसीएल ने होम क्वारेंटाइन पर रखे गए कर्मियों का वेतन नहीं काटने संबंधी आदेश एरिया प्रबंधकों के लिए जारी कर दिया। इधर, कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) महामंत्री नाथूलाल पांडेय ने एसईसीएल सीएमडी, बिलासपुर को पत्र लिखा है। श्री पांडेय ने इसमें सीआईएल के आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि एसईसीएल क्वारेंटाइन पर रखे गए कर्मचारियों व अधिकारियों के वेतन से कटौती नहीं करने को लेकर निर्देश जारी करे। यहां बताना होगा कि एसईसीएल की कई प्रोजेक्ट्स व एरिया में कर्मचारी होम क्वारेंटाइन पर हैं।