भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्म को अलविदा कह दिया है। पटेल ने आज संन्यास लेने की घोषणा की। 35 साल के पार्थिव पटेल ने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 एकदिवसीय और 2 टी20 मैच खेले हैं। घरेलू क्रिकेट में, उन्होंने गुजरात के लिए 194 प्रथम श्रेणी मैचों में भाग लिया। 17 साल और 153 दिन की उम्र में पार्थिव पटेल ने साल 2002 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। वो सबसे कम उम्र के विकेटकीपर रहे हैं जो भारतीय टीम का हिस्सा थे।उन्होंने अपने करियर की शानदार शुरुआत की, हालांकि पटेल ने 2004 में दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी के उभरने के साथ अपनी जगह खो दी।
क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/DV7TOtAJP1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2020