कोरबा (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा में कोरोना पाॅजिटिव मिले नाबालिग में यह संक्रमण कैसे पहुंचा, इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है। शनिवार को प्रातःकाल में कटघोरा के पुरानी बस्ती स्थित तबलीगी जमात की मस्जिद में ठहरे नाबालिग के कोरोनो संक्रमित खबर ने पूरे इलाके मेें हड़कंप मचा दिया। पुरानी बस्ती की इस जामा मस्जिद में नाबालिग सहित महाराष्ट्र के कामठी से आए 16 जमाती 2 मार्च से ठहरे हुए थे। बताया गया है कि 23 मार्च से प्रशासन ने इन्हें मस्जिद में ही क्वारेंटाइन कर रखा था। मस्जिद में अन्य किसी के आने जाने पर पांबदी लगा रखी थी। केवल एक व्यक्ति द्वारा इन्हें खाने-पीने का सामान लाकर दिया जा रहा था। बताया गया है कि इससे पहले यानी 2 से 22 मार्च तक इन सभी जमातियों ने कटघोरा नगर के कई लोगों से मुलाकात और बैठकंे की, बाजार हाट के साथ घरों पर गए। सबसे बड़ी बात कि इस अवधि में जामा मस्जिद में बस्ती के कई लोगों ने नमाज अदा की। दरअसल जमात के लोग एक उदद्ेश्य के तहत इस तरह का एक स्थान से दूसरे स्थान का भ्रमण करते हैं। सूत्रों की मानें इस दौरान इन जमातियों ने पोड़ी उपरोड़ा के चोटिया का भी दौरा किया था। इनके साथ कोरोना पाॅजिटिव नाबालिग भी था। इधर, प्रशासन और पुलिस के लोग इनकी ट्रैवल्स हिस्ट्री खंगालने में लगे हुए हैं। प्रशासन ने पुरानी बस्ती के पूरे इलाके को सील कर रखा है। लोगों को पूरा एहतियात बरतने कहा गया है। बस्ती के साथ ही कटघोरा के सभी वार्डों का घर- घर सर्वे कर स्वास्थ्यगत सहित अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं। कटघोरा की दो मस्जिदों के अलावा राताखार में मिले जमातियों तथा यहां के इमाम व मुअज्जम सहित कुल 51 लोगों को एसईसीएल गेवरा के हाॅस्टल में क्वारेंटाइन किया गया है। इनके स्वाब सेंपल भी जांच के लिए एम्स भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई हैै।

  • Website Designing