कोरबा (आईपी न्यूज)। कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा 92 मिलियन टन सालाना उत्पादन क्षमता वाली 55 नई खदानों को विकसित किया जाएगा। पांच वर्षों के भीतर 310 मिलियन टन क्षमता वाली 193 मौजूदा खदानों का विस्तार किया जाएगा। कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए और भी कई कदम उठाए जा रहे हैं। कोयले का आयात कम करने का भी प्रयास किया जा रहा हैै। पोर्टल के जरिए कोल परियोजनाओं की निगरानी की जा रही है। कोयला मंत्री ने बताया कि खदानों में कार्य कुशलता में और सुधार करने के लिए हैवी अर्थ मूविंग मशीनेें खदानों में उतारी जा रही हैं। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल के गेवरा, दीपका एंव कुसमुण्डा परियोजना को 42 शावेल और 240 टी रियर डंपर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।