कोरबा (IP News). छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित गिधमुरी पतुरिया कोल ब्लाॅक को विकसित किए जाने का कार्य चल रहा है। यह कोल ब्लाॅक छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड को आबंटित है, लेकिन एमडीओ यानी खदान के विकास और आॅपरेशन का कार्य अदानी ग्रुप को मिला हुआ है। इधर, सोमवार को पुनर्वास के लिए सीमांकन करने ग्राम खिरती गए नायब तहसीलदार एसके पैकरा और कंपनी के अधिकारियों का स्थानीय ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा था। ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम सभा के बगैर जमीन अधिग्रहण से लेकर अन्य कार्य हो रहे हैं।
नायब तहसीदार ने सरकार के आदेश पर काम होना कहा तो ग्रामीण और बिफर गए और कहने लगे सरकार वे लोग बनाते है। अधिकारियों ने आपत्ति कलेक्टर के समक्ष दर्ज कराने कहा। बताया गया है कि मंगलवार को विरोध के बावजूद 10 पटवारियों की टीम खिरती गई थी। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और कहा कि ग्राम सभा ने पुनर्वास की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में किस तरह से सीमांकन का कार्य किया जा सकता है।