भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी दो सौ से ज्यादा सीटें जीतेगी। मेदनीपुर के कॉलेज ग्राउंड में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग अब बदलाव चाहते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य के पूर्व मंत्री सुवेन्दु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने से पश्चिम बंगाल में पार्टी का जनाधार मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग तृणमूल कांग्रेस में व्याप्त भ्रष्टाचार से भलीभांति अवगत हो चुके हैं और इसलिए एक के बाद एक नेता पार्टी छोड़ने को विवश हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुवेन्दु तृणमूल में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए ही भाजपा में शामिल हुए हैं।

श्री अमित शाह ने कहा कि तृणमूल के बड़े नेताओं का पार्टी छोड़ना बस एक शुरूआत भर है। चुनाव आने तक मुख्यमंत्री पूरी तरह अकेली रह जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, आयुष्मान भारत और कृषक सम्मान निधि जैसी केन्द्र की योजनाओं का लाभ पश्चिम बंगाल के लोगों तक नहीं पहुंचने दे रही हैं। उन्होंने अम्फन तूफान के लिए भेजी गई रहात राशि और राशन सामग्री के वितरण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य में जबरन उगाही के मामले बढ़ रहे हैं इसलिए अम्फन के लिए भेजी गई राहत राशि में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई।

  • Website Designing