रायपुर (IP News). भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर के खिलाफ कांग्रेस के अनुषांगिक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। श्री चन्द्राकर द्वारा छत्तीसगढ़ के राजकीय प्रतीक चिन्ह की तुलना गोबर से किए जाने और गोबर को प्रतीक चिन्ह बनाए जाने की बात कहे जाने के बाद वे निशाने पर आ गए हैं।

एनएसयूआई के अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ता सिविल लाइन थाना पहुंचकर अजय चंद्राकर के खिलाफ शिकायत सौंपी। इसमें राजकीय चिन्ह का अपमान करने का आरोप लगा लगाया गया है। एनएसयूआई अध्यक्ष ने कहा कि अजय चंद्राकर ने राजकीय चिन्ह के माध्यम से प्रदेश की अस्मिता का अपमान किया है। उनके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाना चाहिए। युवा कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने कहा कि अजय चन्द्राकर को गोबर भेंट किया जाएगा।

इधर, अजय चंद्राकर ने बयान जारी कर कहा है कि मैंने प्रतीक चिन्ह का अपमान नहीं किया केवल एक सुझाव दिया है। देखें अजय चंद्राकर का ट्विट :

  • Website Designing