महासमुंद (IP News). ग्राम पंचायत बेमचा में मिनी स्टेडियम तो ग्राम पंचायत परसदा में सुविधायुक्त पंचायत भवन की सौगात मिली। आज शनिवार को विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।

शनिवार को ग्राम पंचायत बेमचा व परसदा में भूमिपूजन व लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि विधायक श्री चंद्राकर थे। अध्यक्षता भागीरथी चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डा रश्मि चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद पंचायत सदस्य सावित्री रोहित चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, भरत चंद्राकर, ब्रिजेन हीरा बंजारे, विवेक पटेल, तोषण कन्नौजे मौजूद थे।

यहां विधायक श्री चंद्राकर ने मिनी स्टेडियम का लोकार्पण तथा चबूतरा निर्माण व गौठान निर्माण का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने हैं तब से शहर के साथ ही गांवों में चहुंमुखी विकास हो रहा है। कोरोना महामारी के विषम परिस्थितियों में भी गाइडलाइन का पालन करते हुए विकास कार्य कराए जा रहे हैं। विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। इस दौरान सरपंच हरिशचंद ध्रुव, उपसरपंच देवेंद्र चंद्राकर सहित पंच भारती चंद्राकर, कुंवर बाई, नम्रता यादव, उमाबाई, फुलेश्वरी बाई, ज्योति, तिलक, रोहित चंद्राकर, रोहित सेन, पंचराम यादव, झम्मन साहू, कैलाश चंद्राकर, लक्ष्मीनारायण कहार, रवि भोसले, चंद्रहास चंद्राकर, हेमेंद्र साहू आदि ने विधायक श्री चंद्राकर को मांग पत्र भी सौंपा। जिस पर विधायक श्री चंद्राकर ने मानस भवन की घोषणा करते हुए समरसता भवन के लिए भी उचित पहल करने का आश्वासन दिया।

कराए जा रहे विकास कार्य-चंद्राकर

ग्राम पंचायत परसदा में सर्वसुविधायुक्त पंचायत भवन के लोकार्पण व सामुदायिक भवन के भूमिपूजन करते हुए विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की। सरपंच वीरेंद्र चंद्राकर ने क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यों के लिए आभार जताते हुए ग्राम पंचायत में विभिन्न कार्यों के लिए ध्यानाकर्षित कराया।

  • Website Designing