आंध्र प्रदेश में तिरूपति, कर्नाटक में बेलगाम, तमिलनाडू में कन्‍याकुमारी में और केरल में मलप्‍पुरम लोकसभा सीट के उपचुनाव कराए गए हैं। इंडियन यूनियन मुस्‍लिम लीग ने मलप्‍पुरम लोकसभा सीट 1 लाख 14 हजार 615 वोटों से जीत ली है। अन्‍य 3 सीटों पर मतगणना जारी है।

बेलगाम लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्‍मीदवार सतीश एल जरखीहोली अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के मंगल सुरेश अंगाडी से 3 हजार 286 वाटों से आगे चल रहे है। तिरूपति में वाईएसआर कांग्रेस उम्‍मीदवार मड्डि‍ला गुरूमूर्ति तेलगुदेशम की पनाबाका लक्ष्‍मी पर दो लाख 71 हजार 592 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।

कन्‍याकुमारी में कांग्रेस उम्‍मीदवार विजय वसंत भाजपा के पी राधाकृष्‍णन पर एक लाख 34 हजार 723 वोटों से बढ़त बनाए हुए है।

  • Website Designing