रायपुर (IP News). चीन को लेकर कांग्रेस व भाजपा के नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है। रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री और भाजपा पर जमकर हमला बोला। श्री बघेल ने पीएम केअर्स फंड में चीनी कंपनी द्वारा दान दिए जाने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला नीति में व्यस्त थे, उधर चीन भारत की जमीन हो हथियाने में लगा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने असल मुद्दों से भटकाने और गलत सूचनाओं के संप्रेषण की नीति अपना रखी है। श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रहित में सवाल पूछती है और आगे भी पूछती रहेगी। भाजपा का काम केवल कांग्रेस पर आरोप लगाना रह गया है। पूरी बात सुनने के लिए देखें वीडियो:

 

LIVE प्रेसवार्ता: चंदा लेकर चीन पर चुप्पी? #PMCARESforChina

LIVE प्रेसवार्ता: चंदा लेकर चीन पर चुप्पी? #PMCARESforChina

Posted by Bhupesh Baghel on Sunday, June 28, 2020

  • Website Designing