कोरबा (आईपी न्यूज)। रविवार को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक एनके बिजौरा ने कोरबा पूर्व विद्युत संयंत्र के गोढ़ी राखड़ बांध का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने एचटीपीएस के मुख्य अभियंता एसके मेहता की अगुवाई में अधिकारियों के साथ कोल हैंडलिंग प्लांट (बाह्य) जाकर निरीक्षण किया। प्रबंध निदेशक श्री बिजौरा ने कोरबा पश्चिम के विद्युत संयंत्र के राखड़ बांध डिंडोलभाठा, लोतलोता, झाबू का निरीक्षण किया और सिविल के मुख्य अभियंता एमआर बागड़े एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दोपहर वीआईपी गेस्टहाउस में लंच के बाद विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ प्रबंध निदेशक की चर्चा हुई। शाम को प्रबंध निदेशक ने एचटीपीपी की 500 मेगावाट क्षमता वाली इकाई का अवलोकन। संयंत्र अवलोकन के दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुख्य अभियंता एसके मेहता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता बीडी बघेल एवं पंकज कोले समेत विभिन्न वृत्तों के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।