कोरबा (आईपी न्यूज)। शुक्रवार को जांजगीर चांपा व कोरिया में नए केस मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के 29 में से 10 जिले कोराना वायरस से प्रभावित हो चुके हैं। राज्य के 19 जिले ऐसे हैं जो अभी इस खतरनाक वायरस की चपेट में नहीं आए हैं। खास बात है कि बस्तर संभाग में 7 जिले हैं, लेकिन इनमें एक भी जिले में कोरोना संक्रमण का कोई केस नहीं है।
प्रभावित जिले और केस
कोरबा 28
दुर्ग 10
रायपुर 7
कवर्धा 6
सूरजपुर 6
जांजगीर चांपा 5
बिलासपुर 1
राजनांदगांव 1
बालोद 1
कोरिया 1
कुल 66 केस, 10 एक्टिव, 56 हुए ठीक
राज्य में 15 मई तक की स्थिति में 66 केस आ चुके हैं। इनमें 10 केस एक्टिव हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित हुए 56 मरीज ऐसे हैं जो इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।