कोरबा (आईपी न्यूज़)। छत्तीसगढ़ में 48 घण्टों के भीतर तीन मादा हाथियों की मौत से राज्य के वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं कई सवाल भी उठ रहे हैं।

हथिनी की मौत की पहली घटना 9 जून की है। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के गणेशपुर बांध के पास हथिनी का शव मिला था। इस हथिनी की प्रसव पीड़ा से मौत हुई थी। पीएम रिपोर्ट के अनुसार लिवर डैमेज हो गया था। 24 घंटे बाद ही बुधवार को इसी एरिया में दूसरी हथिनी का शव मिला। इस हथिनी की मौत का खुलासा होता इसके पहले ही गुरुवार को तीसरी हथिनी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। तीसरी हथिनी का शव बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर अतोरी सर्किल में मिला। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का पता चल सकेगा।

साथी हाथियों में देखा गया शोक

बुधवार सूरजपुर जिले में मिले हथिनी के शव के आसपास साथी हाथियों ने डेरा डाल रखा था। वे मृत साथी को उठाने की कोशिश भी करते दिखे। काफी देर तक हाथी यहां रूके हुए थे।

केरल में बाघ की हुई मौत

केरल के वायनाड वाइल्डलाइफ सेंचुरी में एक बाघ का शव मिला है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

  • Website Designing