रायपुर (आईपी न्यूज़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और श्रम मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया के निर्देश पर कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रोकथाव के लिए घोषित लाॅकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए श्रम विभाग के सचिव श्री सोनमणी बोरा के मार्गदर्शन में रायपुर जिले के विभिन्न औद्योगिक संस्थानों-नियोजकों-प्रबंधकों से समन्वय कर औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत 12 हजार 854 कर्मचारियों-श्रमिकों को 14 करोड़ 7 लाख 72 हजार 595 रूपए का भुगतान कराया गया है।
श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि श्रम मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों-श्रमिकों को समय पर वेतन भुगतान कराया जाने हेतु पहल की जा रही है। इसके लिए श्रम विभाग संस्थानों, नियोजकों के संचालकों व प्रबंधकों से समन्वय कर कर्मचारियों और श्रमिकों की देखरेख तथा समय पर वेतन भुगतान आदि के लिए टीम गठित किया गया है। श्रम विभाग के गठित अधिकारियों के दल द्वारा रायपुर जिले स्थित विभिन्न औद्योगिक संस्थानों, नियोजकों-प्रबंधकों से समन्वय कर इन संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों-श्रमिकों के माह मार्च 2020 के पारिश्रमिक भुगतान करा दी गई है। इनमें जिले के 12 हजार 854 कर्मचारियों और श्रमिकों को लगभग 14 करोड़ 8 लाख रूपए का भुगतान किया गया है।
इन कंपनियों के हैं कामगार
जीआर मेटालिक एण्ड इंडस्ट्रिज प्राईवेट लिमिटेड सिलतरा, रायपुर में कार्यरत एक हजार 163 कर्मचारियांे-श्रमिकों को 14 लाख 79 हजार 970 रूपए, जीआर स्पंज एण्ड पावन लिमिटेड सिलतरा के 295 कर्मचारियों-श्रमिकों को 47 लाख 23 हजार 898 रूपए, एनआर स्पंज प्राईवेट लिमिटेड सिलतरा के 235 कर्मचारियों-श्रमिकों को 35 लाख 55 हजार 27 रूपए, जीआर स्पंज एण्ड पावर लिमिटेड रायपुर के 171 कर्मचारियों-श्रमिकों को 16 लाख 41 हजार 378 रूपए और हिन्दुस्तान क्वाईल्स प्राईवेट लिमिटेड सितलरा के 190 कर्मचारियों-श्रमिकों को 31 लाख 29 हजार रूपए का भुगतान कराया गया है।
इसी तरह महामाया स्पंज प्राईवेट लिमिटेड के 35 कर्मचारियों-श्रमिकों को 9 लाख 36 हजार रूपए, देवी आयरण एण्ड पावर प्राईवेट लिमिटेड ग्राम टाड़ा सिलतरा 205 के कर्मचारियों-श्रमिकों को 33 लाख 50 हजार रूपए, स्कवायर फुड्स, गोंदवारा रायपुर के 250 कर्मचारियों-श्रमिकों को 50 लाख 36 हजार 223 रूपए, इस्पात इंडिया सिलतरा रायपुर के 347 कर्मचारियों-श्रमिकों को 30 लाख 24 हजार 474 रूपए, रियल इस्पात एण्ड पावन लिमिटेड बोरझारा रायपुर के 759 कर्मचारियों-श्रमिकों को एक करोड़ 33 लाख 71 हजार 642 रूपए, पीडी इंडस्ट्रिज प्राईवेट लिमिटेड सिलतरा के 180 कर्मचारियों-श्रमिकों को 21 लाख 49 हजार 543 रूपए, प्रयाश स्टील प्राईवेट लिमिटेड सिलतरा के 73 कर्मचारियांे-श्रमिकों को 6 लाख 73 हजार 509 रूपए, ड्रोलिया इलेक्ट्रोटेल प्राईवेट लिमिटेड सिलतरा के 416 कर्मचारियों-श्रमिकों को 66 लाख 50 हजार रूपए और एसकेएस इस्पात प्राईवेट लिमिटेड सिलतरा के 232 कर्मचारियों-श्रमिकों को 45 लाख 50 हजार रूपए का भुगतान नियोजकों के साथ विभागीय समन्वय से दिलाया गया है।
लहरी लेमिनेट्स प्राईवेट लिमिटेड हीरापुर रायपुर के 62 कर्मचारियों-श्रमिकों को 7 लाख 56 रूपए, शिवालय इस्पात एण्ड पावर प्राईवेट लिमिटेड बोरझरा के 197 कर्मचारियों-श्रमिकों को 29 लाख 83 हजार 577 रूपए, एपीआई इस्पात एण्ड पावर प्राईवेट लिमिटेड सिलतरा के 667 कर्मचारियों-श्रमिकों को एक करोड़ 16 लाख 41 हजार 648 रूपए, हीरा पावर एण्ड स्टील लिमिटेड के 716 कर्मचारियों-श्रमिकों को एक करोड़ 29 लाख 16 हजार 195 रूपए, गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड सिलतरा के 4037 कर्मचारियों-श्रमिकों को 9 करोड़ 32 लाख 79 हजार 961 रूपए, शिवम स्टील कार्पाेरेशन सांकरा सिलतरा के 170 कर्मचारियो-श्रमिकों को 33 लाख 12 हजार 950 रूपए, नंदन स्टील एण्ड पावर लिमिटेड सिलतरा के 571 कर्मचारियों-श्रमिकों को 95 लाख 19 हजार रूपए और हाईटेक पावर एण्ड इंडस्ट्रिज लिमिटेड तिल्दा के 483 कर्मचारियों-श्रमिकों को 54 लाख रूपए तथा वंदना ग्लोबल प्राईवेट लिमिटेड सिलतरा के 1400 कर्मचारियों-श्रमिकों को माह मार्च तक का वेेतन एक करोड़ 75 लाख 63 हजार 446 रुपए का भुगतान कराया गया है।