कोरबा (आईपी न्यूज़) कोरोना वायरस का दायरा बढ़ता जा रहा है। देश व राज्यों की सरकारें सतर्क हो गई हैं। कोरोना से बचाव को लेकर तमाम तरह की एडवाइजरी जारी की जा रही है। इधर, छत्तीसगढ़ का औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग अब तक सक्रिय नहीं हुआ है।
यहां बताना होगा कि छत्तीसगढ़ में छोटे बड़े कई सरकारी और निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान प्रचालन में हैं। इनमें पावर, स्टील, एल्युमीनियम, सीमेंट सहित अन्य उद्योग शामिल हैं। इन उद्योगों में बड़ी संख्या में कामगार नियोजित हैं। उद्योगों में प्रदेश से बाहर दूसरे राज्यों तथा विदेशों से भी रॉ मटेरियल आता है। कंपनियों के क्लाइंट के अलावा अन्य लोगों का भी आवागमन दूसरे राज्यों से होता है। ऐसी स्थिति में औद्योगिक प्रतिष्ठान कोरोना वायरस को लेकर संवेदनशील स्थल हैं। औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने सावधानी बरतने को लेकर न ही कोई एडवाइजरी जारी की है और न ही अफसरों ने उद्योगों में हालात का जायजा लेने की जहमत उठाई है। हालांकि कई औद्योगिक प्रतिष्ठान कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अपने स्तर पर अभियान चला रहे हैं। औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग, कोरबा के उप संचालक विजय सोनी ने कहा कि विभागीय तौर पर कोरोना को लेकर कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है। उद्योग अपने स्तर पर इससे बचाव के लिए काम कर रहे हैं।

  • Website Designing